चुनावी हिंसा के बीच नूंह में 80.7 फीसदी वोटिंग, मतदान केंद्रों पर हुई झड़प में 65 घायल

11/2/2022 8:02:59 PM

नूंह(एके बघेल): पंचायती राज चुनाव के पहले चरण के दौरान नूंह जिले में 80.7 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग में जिले में कई जगह हिंसा की घटनाएं सामने आई। इस दौरान कई गांव में गोलियां चलने के साथ जमकर पथराव हुआ। सुबह 11 बजे के बाद से ही चुनावी हिंसा में घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में लेकर आने का सिलसिला शुरू हो गया था।

 

 

38 लोग गंभीर हालत के चलते ट्रामा सेंटर रेफर

 

सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर केडी दयाल ने बताया कि सुबह से शाम 5 बजे तक 65 घायल मरीजों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में लाया गया है। इनमें से गंभीर रूप से घायल 38 मरीजों को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया। बता दें कि घायलों में 3 लोग गोली चलने के चलते अस्पताल लाए गए थे। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Gourav Chouhan