राम रहीम के काफिले की 65 गाड़ियां जब्त, 25 अगस्त को पंचकूला पहुंचा था काफिला

9/13/2017 2:11:52 PM

चंडीगढ़ (उमंग श्योराण):25 अगस्त को डेरा प्रमुख राम रहीम के साथ पंचकुला तक पहुंची करीब 170 गाड़ियों में से पुलिस ने 65 गाड़ियों को कब्जे में कर लिया है। डीजी पी बीएस संधू ने बताया कि ये लग्जरी गाड़ियां काफी महंगी है। इन गाड़ियों के मालिकों को पुलिस ने नोटिस भेज कर बुलाया है। उन्होंने कहा कि डेरामुखी को पंचकुला की सी.बी.आई. अदालत से भगाने की कोशिश करने में पंजाब पुलिस के कुल 8 कर्मचारी शामिल थे, जिन में से हरियाणा पुलिस ने 3 को गिरफ्तार कर लिया है। तीन पुलिस कर्मचारियों में से एक रिमांड पर और 2 न्यायिक हिरासत में है। बाकी 5 पंजाब पुलिस कर्मचारियों को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है। 

इतनी ही नहीं, राजस्थान पुलिस और एक चंडीगढ़ पुलिस का कर्मचारी भी शामिल है, जिनके खिलाफ हरियाणा पुलिस कार्रवाई कर सकती है। डीजीपी का कहना है कि डेरा मामले की जांच का दायरा हरियाणा से बाहरी प्रदेशों तक जा सकता है। हरियाणा पुलिस डेरा प्रबंधन के 45 सदस्यों को जांच में शामिल करने की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि इस प्रबंधन में डेरा चैरपर्सन बिपासना भी शामिल है।