विशिष्ट स्कूल की 66वीं वर्षगांठ: दृष्टिबाधित छात्रों ने खेला शतरंज, लोग हैरान

11/3/2017 9:07:49 PM

पानीपत(अनिल कुमार):हरियाणा प्रदेश के पानीपत में स्थित विशिष्ट विद्यालय की 60वीं वर्षगांठ बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस स्कूल के बच्चों के लिए कई प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बखूबी भाग लिया, साथ ही प्रदर्शनी भी लगाई गई। प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा लैबटोप ऑपरेटिंग, एंड्रॉयड फोन चलाना तथा शतरंज जैसे खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लिया गया।

प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को देख इस वर्षगाठ समारोह में आए सभी व्यक्ति तथा अतिथी बच्चों की प्रतिभा को देख कर सभी दंग रह गए।

वहीं विशिष्ट विद्यालय के प्रिंसिपल रोहताश का कहना है कि उनके द्वारा समय-समय पर स्कूलों में प्रदर्शनी लगाई जाती है ताकि बच्चे अपने—अाप को सामान्य बच्चों से कम ना समझे। इसके साथ-साथ समाज में भी इस बात का संदेश जाता है कि उक्त बच्चे किसी भी क्षेत्र में सामान्य बच्चों से कम नही हैं।