चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर लूटे 68 हजार रुपए, मामला दर्ज

1/16/2021 8:43:01 AM

कैथल : बैंक से पैसे निकलवाने के दौरान ही कार चालक का पीछा कर रहे 2 लोगों ने कार चालक को चाय में कोई नशीला पिलाकर 68 हजार रुपए चुरा लिए। सिटी पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 328, 379 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सब इंस्पैक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस को शूगर मिल बस्ती कैथल निवासी राजेश कुमार ने शिकायत दी है कि गत 12 जनवरी को उसने अम्बाला रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से किसी जरूरी काम के लिए खाते से 48 हजार रुपए निकलवाए थे और 20 हजार रुपए पहले ही उसके पास थे। जब वह बैंक से निकलने लगा तो एक आदमी जो पहले ही बैंक में मौजूद था, उसके पीछे चल दिया। उक्त व्यक्ति ने मुझे बैंक के अंदर बॉऊचर भरने के लिए भी कहा था, लेकिन मैंने उसे मना कर दिया। जब वह अपनी गाड़ी के पास गया तो वह व्यक्ति भी उसके पास आ गया और बोला कि उसके पास 2 लाख रुपए हैं कृपया उसे बसस्टैंड पर छोड़ दो, वे उसे उसका किराया दे देंगे।

इसके बाद उसने गाड़ी में बिठाया और बसस्टैंड की तरफ चल दिया। लेकिन सचिवालय के सामने फाटक बंद होने के कारण जाम था, इसलिए वह सचिवालय के पीछे से हुडा सैक्टर की ओर बसस्टैंड जाने के लिए चल दिया। रास्ते में उन्होंने चाय पीने के लिए गाड़ी रुकवा ली और चाय पीने के लिए कहा, लेकिन मैंने उन्हें चाय पीने से मना किया, लेकिन उन्होंने जबरदस्ती से उसकी भी चाय बनवा ली। चाय पीने के बाद वह चल दिए और पुलिस लाइन के पास शोच का बहाना बनाकर गाड़ी रुकवा ली। लेकिन कुछ देर वे नहीं आए तो उसने देखा कि वे पार्क में बैठे थे, जब वह उन्हें बुलाने गया तो वहीं पर वह बेहोश हो गया और जब उसे होश आया तो उसकी जेब से 68 हजार रुपए की राशि गायब थी। सब इंस्पैक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात 2 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Manisha rana