जींद: 6861 लोगों को किया गया वैक्सीनेट, 460894 लोगों को अब तक लग चुकी डोज

8/24/2021 9:23:04 AM

जींद : स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को को 6861 लोगों को वैक्सीनेट किया गया है। इनमें 4761 लोगों को पहली व 2100 लोगों को दूसरी डोज दी गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक स्वास्थ्यकर्मी को दूसरी, एक फ्रंटलाइन कर्मी को दूसरी, 18 से 44 आयु वर्ग के 3283 लोगों को पहली और 757 लोगों को दूसरी, 45 से 60 आयु वर्ग के 1041 लोगों को पहली और 807 लोगों को दूसरी डोज लगी। 60 वर्ष से यादा आयु के 437 लोगों को पहली और 534 लोगों को दूसरी डोज दी गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नवनीत सिंह ने बताया कि अबतक जिले में 460894 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है। इनमें 361673 लोगों को पहली और 99221 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं।

कोरोना संक्रमण के मामलों में सोमवार राहतभरा रहा और कोई भी पाजिटिव सामने नहीं आया। जबकि पिछले दो माह से किसी भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। जिले में केवल दो कोरोना पाजिटिव केस सक्रिय है। स्वास्थ्य विभाग को सोमवार को 190 लोगों की रिपोर्ट मिली। जिसमें कोई नया पाजिटिव केस सामने नहीं आया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha