सोनीपत में कोविड-19 के 698 नए मामले, कुल आंकड़ा 20 हजार के पार

4/19/2021 8:32:06 PM

सोनीपत (पवन राठी): सोनीपत जिले में कोरोना वायरस के नए मामले मिलने से पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 20 हजार के पार पहुंच गया है, आज सामने आए 698 नए मामलों के बाद जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 4069 हो गई है।

उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि जिले में सोमवार को सांयकाल तक कोविड-19 कोरोना वायरस के 698 नए पॉजिटिव केस पाए गए हैं, जिनके जुड़ाव से जिला में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा बढ़कर 20995 हो गया है। उपायुक्त ने यह जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर दी।

उपायुक्त ने बताया कि आज कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मृत्यु दर्ज की गई है, जिसके जुड़ाव से अब जिला में कोरोना से होने वाले लोगों की मृत्यु का आंकड़ा 98 पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि आज 174 कोरोना मरीजों को ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या 4069 बची है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam