JBT टीचर्स का 6ठें दिन भी आमरण अनशन जारी, सरकार को दी चेतावनी

7/26/2017 2:43:12 PM

करनाल (कमल मिड्ढा):सीएम सिटी करनाल में जे.बी.टी. टीचरों का आमरण अनशन जारी है। पिछले 31 दिनों से जे.बी.टी. टीचर करनाल जिला सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं। आज आमरण अनशन का 6वां दिन है। जे.बी.टी. टीचर गूंगी बहरी सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। लेकिन सरकार है कि उनकी आवाज को सुनकर न सुना कर रही है। अब अनशन पर बैठे टीचरों की हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। अभी तक 3 टीचर्स कल्पना चावला मेडिकल हॉस्पिटल की आई.सी.यू. में भर्ती हैं।

बता दें कि शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त मेरिट सूची से बाहर हुए नव नियुक्त टीचर्स को हटाने के मौखिक आदेश जारी होते ही उनमें आक्रोश फैल गया था। टीचरों का कहना है कि हमारा आमरण अनशन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार हमारी मांग नहीं मानती। आज हमारे 3 साथियों की हालत बिगड़ गई है। सरकार हमारी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही। सरकार हमें हमारा रोजगार वापिस दे।