सोनीपत में बूथों के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां, कल 7 लाख 70 हजार मतदाता करेंगे वोट

11/8/2022 1:19:45 PM

सोनीपत(सन्नी): हरियाणा में पंचायती चुनावों की सरगर्मियां जोरों पर हैं। कल यानी बुधवार को प्रदेश के 9 जिलों में पंचायती चुनाव के दूसरा चरण के तहत जिला परिषद और ब्लॉक समितियों के लिए मतदान होगा। 9 नवंबर को होने वाली वोटिंग को लेकर सोनीपत जिला प्रशासन ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मंगलवार को जिले के अलग-अलग गावों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई है।

 

जिले में 168 संवेदनशील और 188 बूथ अतिसंवेदनशील

 

बता दें कि जिले के 8 ब्लॉक में लगभग 7 लाख 70 हज़ार मतदाता 24 जिला पार्षद व 706 ब्लॉक समिति सदस्यों के चुनाव के लिए अपने मतों का प्रयोग करेंगे। सोनीपत में 318 जिला पंचायतों में लगभग 168 संवेदनशील और 188 बूथों को अतिसंवेदनशील चिन्हित किया गया है। किसी भी तरह की हिंसा की आशंका को देखते हुए संवेदनशील बूथों पर प्रयाप्त मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात की जाएगी, ताकि चुनाव की प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हो सके।

 

 

सोनीपत एसडीएम अमित कुमार ने बताया कि कल जिला परिषद और ब्लॉक समिति के लिए चुनाव होना है। मतदान को लेकर सोनीपत प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। मंगलवार को सभी पोलिंग पार्टियों को बूथों पर रवाना कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी को पहले ही पूरी ट्रेनिंग भी दी गई है। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

Gourav Chouhan