खेत में आग लगने से 7 एकड़ गेहूं की फसल जलकर हुई राख, ​​​​​​​एक-दो दिन में होनी थी गेहूं की कटाई

4/11/2024 4:29:38 PM

रेवाड़ी: बखापुर गांव में एक खेत में आग लग गई। इससे करीब सात एकड़ में कटी पड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. आग खेत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से लगी थी। आग आसपास के किसानों के खेतों में भी फैल गई।

घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि दिल्ली-जयपुर हाईवे के किनारे स्थित बखापुर गांव में पूर्व सरपंच बिजेंद्र के खेत में बुधवार दोपहर अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। बुधवार दोपहर खेत में रखी फसल में आग लग गई। दूसरे खेतों में काम कर रहे किसानों ने घटना की जानकारी बिजेंद्र के परिजनों को दी।

सूचना पाकर बिजेंद्र के परिजन और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। देखते ही देखते आग पूरे खेत में फैल गई। आग लगने से फसलें जलकर राख हो गईं। पुलिस आग लगने के सही कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है। बिजेंद्र का दावा है कि उन्होंने 7 एकड़ जमीन में गेहूं की खेती की है. बिजली निगम पर लापरवाही का आरोप बिजेंद्र ने बताया कि कटाई के बाद अनाज सूखने के लिए खेत में रखा हुआ था।

एक-दो दिन में गेहूं की कटाई होनी थी। आग लगने से उनकी वर्षों की मेहनत जलकर राख हो गई। बिजेंद्र का आरोप है कि बिजली निगम की लापरवाही से फसल जलकर राख हुई है। बिजेंद्र गेहूं बाजार में बेचने की तैयारी कर रहा था। बिजेंद्र ने मुआवजे की मांग की है।

Content Writer

Isha