हथिनीकुंड बैराज में फंसी 7 भैंस, 5 मरी: जेसीबी की मदद से किया रेस्क्यू, डेम के गेट पर अटकीं...

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 09:58 AM (IST)

यमुनानगर( परवेज खान):  यमुनानगर जिले के हथिनीकुंड बैराज में पानी के तेज बहाव में 7 भैंसें डूब गई जिसमें से 5 की मौत हो गई जबकि 2 का JCB की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। हरियाणा के यमुनानगर से सटे उत्तर प्रदेश के जानीपुर गांव के तीन पशुपालकों की भेंसे जंगल में चरने के लिए आई थी।

अचानक से वह हथिनीकुंड बैराज के पानी में पहुंच गई पानी का बहाव काफी तेज था कुछ भैसें हथिनीकुंड बैराज के अपस्ट्रीम पर जाकर अटक गई। हालांकि उन्होंने जान बचाने की लाख कोशिश की लेकिन 5 भेसे पानी के बीच में ही दम तोड़ गई जबकि दो को अर्थ मूविंग मशीन की मदद से बाहर निकाला गया। भैंसों के रेस्क्यू और उनके जान बचाने की कोशिश का एक व्यक्ति ने वीडियो भी बनाया है। 

पशुपालकों को कहना है कि हमारे आय का स्रोत यही भेंसे थी उनके मरने से हमें आर्थिक नुकसान हुआ है। हालांकि सिंचाई विभाग की तरफ से लोगों को यमुना में न उतरने की लगातार अपील की जाती है और लोगों को सावधान रहने के लिए लगातार कहा जाता है बावजूद इसके कुछ लोग लापरवाही करते हैं जिसका बड़ा खामियाजा भी भुगतना पड़ता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static