अंबाला में एक साथ मिले 7 काेराेना पाॅजिटिव केस, 61 पहुंची संक्रमिताें की संख्या

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 08:11 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर): अनलॉक 1 के साथ ही हरियाणा में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा है। आज अंबाला में कोरोना के ग्राफ में एक बार फिर तेजी से उछाल आया और एक साथ 7 पॉजिटिव मामले सामने आए। आज पॉजिटिव आए मामलों में 6 अंबाला छावनी और 1 मामला अंबाला शहर से सामने आया है। इसकी पुष्टि अंबाला के सीएमओ कुलदीप सिंह ने की है।

उन्हाेंने बताया कि 6 मामले हाल ही में पॉजिटिव आई कैंसर पीड़ित बुजुर्ग महिला के परिवार के सदस्य हैं और एक लगभग 42 वर्षीय महिला अंबाला शहर की छोटी सब्जी मंडी इलाके से पॉजिटिव पाई गई है। आज पॉजिटिव आए मामलों को मिलाकर अब अंबाला में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 61 पहुंची गई है, जिसमें से 19 केस एक्टिव हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Related News

static