काेविड-19 संकट के बीच राहत की खबर, कोरोना पाॅजिटिव मिले 8 में से 7 लोगों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

5/9/2020 9:54:48 PM

जींद (जसमेर मलिक): काेविड-19 संकट के बीच हरियाणा के जींद जिला से राहत की खबर आई है। 3 मई को जिले के जो 8 लोग कोरोना पाॅजिटिव मिले थे, उनमें से 7 की रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है। 8 में से 7 लोगों ने कोरोना को अपने दूसरे टेस्ट में मात दे दी है। जल्द इन 7 लोगों को पीजीआई रोहतक और मेडिकल काॅलेज खानपुर कलां से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया जाएगा।

इसी बीच शनिवार को 175 और लोगों की कोरोना टेस्ट की जांच रिपोर्ट जींद के स्वास्थ्य विभाग को मिली। इन सभी लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव थी। इससे जींद जिले में कोरोना का वह भय कम हुआ है, जो इस एक सप्ताह के दौरान कोरोना के 15 पाॅजिटिव मामले सामने आने के बाद बढ़ गया था। 

बता दें कि 3 मई को जींद जिले के 8 लोग कोरोना पाॅजिटिव मिले थे। इनमें 4 महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी शामिल थी। इस बारे जानकारी देते हुए डीसी डॉ. आदित्य और सिविल सर्जन डॉ. जय भगवान जाटान ने कहा कि यह लोग अब कोरोना संक्रमित नहीं हैं। जल्द इन लोगों को पीजीआई रोहतक और मेडिकल काॅलेज खानपुर कलां से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। 

Edited By

vinod kumar