17 दिन बाद सिरसा में ट्रेनें बहाल, रेलवे को 12.50 करोड़ का नुक्सान

9/11/2017 11:57:57 PM

सिरसा: हरियाणा में स्थित डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की पंचकूला की सी.बी.आई. अदालत में गत 25 अगस्त को पेशी के मद्देनजर उत्तरी रेलवे की ओर से गत 24 अगस्त से रोका गया ट्रेन यातायात सोमवार को बहाल हो गया। ट्रेनें रोकने तथा इनमें दंगाइयों द्वारा की गई तोडफ़ोड़ से रेलवे को लगभग साढ़े 12 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ है। 

बीकानेर रेल मंडल के प्रबंधक ए.के. दुबे ने बताया कि डेरा प्रमुख के खिलाफ मामले को देखते हुए सिरसा जिला प्रशासन ने रेल आवागमन रोकने के आदेश दिए थे जिससे हिसार, सिरसा और बठिंडा ट्रैक पर ट्रेनें नहीं चल पाईं, जिससे इनमें सफर करने वाले लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। दुबे के अनुसार हिंसा में हुए नुक्सान का आकलन कर लिया गया है जिसे भरपाई के लिए हरियाणा सरकार को भेजा जाएगा क्योंकि पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने डेरा के कारण भड़की ङ्क्षहसा से हुए नुक्सान की भरपाई डेरा की सम्पत्ति से करने के आदेश दिए हैं।