7 निवेशकों को विशेष पैकेज अनुदान पत्र व पात्रता प्रमाण पत्र वितरित किए

1/10/2019 10:48:31 AM

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा की उद्यम प्रोत्साहन नीति-2015 के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न 7 निवेशकों को विशेष पैकेज अनुदान पत्र व पात्रता प्रमाण पत्र वितरित किए गए। नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में बुधवार को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग हरियाणा के अतिरिक्त प्रधान सचिव देवेंद्र सिंह ने यह प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से उद्योगों के अनुकूल जो माहौल बना है उसका नतीजा है कि प्रदेश औद्योगिक विकास के मामले में नए आयाम स्थापित कर रहा है।

 देवेंद्र सिंह ने कहा कि उद्यम प्रोत्साहन नीति के तहत विशेष पैकेज में विद्युत शुल्क में छूट, रोजगार सृजन अनुदान, बाहरी विकास शुल्क में छूट व स्टाम्प शुल्क की वापसी शामिल है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा उद्यम प्रोत्साहन नीति-2015 के अंतर्गत राज्य में डी श्रेणी क्षेत्रों में 100 करोड़ रुपए से अधिक प्रत्यक्ष निवेश या 200 से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार सृजित करने वाले निवेशकत्र्ता उद्यमों और बी व सी श्रेणी क्षेत्रों में 100 करोड़ रुपए से अधिक प्रत्यक्ष निवेश या 500 से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार सृजित करने वाले निवेशकत्र्ता उद्यमों को विशेष पैकेज में प्रोत्साहन के रूप में अनुदान प्रदान किया जाता है।

आज जिन निवेशकों को विशेष पैकेज अनुदान पत्र व पात्रता प्रमाण पत्र वितरित किए गए, उनमें कंधारी बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड अम्बाला, पैनासोनिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड झज्जर, एनरिच एग्रो फूड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड आई.एम.टी. रोहतक, स्टारवायर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पंचकूला, एटोटैक डिवैल्पमैंट सैंटर प्राइवेट लिमिटेड आई.एम.टी., मानेसर गुरुग्राम व कप कोंस प्राइवेट लिमिटेड धारूहेड़ा रेवाड़ी शामिल हैं।

Deepak Paul