परिवार पहचान पत्र बनाने वाले अध्यापक-अध्यापिका समेत 7 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव

9/2/2020 4:08:01 PM

भिवानी(अशोक): कोरोना से बचने के लिए सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग के आदेश दे रखे है साथ ही मास्क पहनना भी जरूरी कर रखा है। लेकिन स्कूलों में बच्चो के परिवार के लोग जो परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए आ रहे लोगों पर कोरोना का खतरा साफ मंडरा रहा है। दरअसल भिवानी के राजकीय स्कूलो कोरोना के संपेल लिए जा रहे है बीते दिन यहां ड्यूटी दे रहे लोगों के कोरना टेस्ट हुए जिसमें अध्यापक अध्यापिका  समेत 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है । 

बता दें कि सरकार के आदेश के अनुसार वहां भीड़ तो नहीं लगाई जा रही लेकिन कोरोना का खतरा फिर भी बढ़ता जा रहा है हालांकि स्कूल प्रबंधन अपने तरीके से पूरे एतिहात कर रहा है उन्होंने सरकार व स्वास्थ्य विभाग से मांग भी की है कि विद्यालय को सैनीटाइज़ करवाया जाए तथा अन्य सुविधाएं भी दी जाए । अध्यापक स्वयं अगर कोरोना से ग्रसित होंगे तो वो पहचान पत्र बनवाने आये अभिभावक को भी बीमार कर सकते है।


 

Isha