किसानों के लिए तैयार की गई 7 क्विंटल जलेबियाँ, ग्रामीण बोले- जारी रहेगा आंदोलन

12/4/2020 12:21:22 PM

फतेहाबाद (रमेश):  एक तरफ किसान आंदोलन तेज हो रहा है तो दूसरी तरफ उतनी ही जोरों पर आंदोलन को मजबूत करने की भी तैयारी जारी है। किसानों के लिए आपने अब तक राशन, दूध सप्लाई की तस्वीरें देखीं होंगी, लेकिन किसानों की सेहत मजबूत रखने के लिए फतेहाबाद के गांव बाड़ा के गुरूद्वारा में देसी घी के पकवान तैयार किये गए हैं। करीब 7 क्विंटल जलेबी के साथ भुजिया, ड्राईफ़ूड यहां पेकिंग कर लिया गया है शुक्रवार को ये सामान दिल्ली भेजा जाएगा।

ग्रामीण बलबीर सिंह, गुरप्यार सिंह व धर्मपाल सिंह ने बताया कि पूरे इलाके में किसान आंदोलन को लेकर जोश है। हर घर से किसान आन्दोलन के लिए सहयोग मिल रहा है और लोग खुद आगे आकर आंदोलन में अपनी ड्यूटी देने के लिए तैयार हो रहे हैं। हम गांव से राशन व अन्य सामान भेज रहे हैं। साथ है यहां से दिल्ली बॉर्डर के लिए लोग भेज रहे हैं जो आंदोलन के रहे किसानों की सेवा करते हैं। 34 से 35 लोगों का ग्रुप सेवा के लिए रोटेशन में भेजा जा रहा है। आंदोलन चाहे 2 साल चले किसी भी तरह की परेशानी आंदोलन कर रहे किसानों को नहीं आने दी जाएगी। किसानों के लिए हर तरह की मदद भेजी जाएगी।

 

 

Isha