ICSC बोर्ड का परिणाम घोषित: 7 विद्यार्थियों ने टॉप-3 में जगह बना जिले का नाम किया रौशन

5/15/2018 10:51:39 AM

गुडग़ांव(प्रवीन): आईसीएससी बोर्ड की 10वीं कक्षा के परिणाम में 98.80 प्रतिशत अंक प्राप्त करके दिल्ली-एनसीआर टॉप करने वाले गुडग़ांव के श्रीराम माल्सरी स्कूल के छात्र जीवांश कक्कड़ ने बताया कि उन्होंने कभी भी अपनी क्लास मिस नहीं की, स्कूल में बनाए गए नोट्स ने परीक्षा के दौरान उनकी पूरी मदद की। अपनी पूरी हाजिरी के कारण ही उन्होंने विषय को ज्यादा बेहतर तरीके से समझा और पेपर को आसानी से हल किया। जीवांश अब 11वीं में पीसीएम ग्रुप से कर रहे हैं।  

जीवांश कक्कड़ ने गणित में 100 अंक, साइंस में 97 अंक, सोशल स्टडी में 100 अंक, हिन्दी में 97 अंक, अंग्रेजी में 97 अंक और म्यूजिक में 100 अंक हासिल किये हैं। वहीं 98.80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली श्रीराम अरावली स्कूल की छात्रा मानवी ने बताया कि उन्होंने कभी ट्यूशन नहीं लिया और अपनी सेल्फ  स्टडी से ही यह मुकाम हासिल किया हैै। वह रोजाना स्कूल से घर आकर 4 से 5 घंटे जरूर पढ़ती थी। मानवी ने गणित में 100 अंक, साइंस में 99 अंक, एसएसटी में 99 अंक, हिन्दी में 99 अंक और अंग्रेजी में 97 अंक हासिल किये। मानवी ने बताया कि वह भी अपने पिता की तरह सीए बनना चाहती है। 

Deepak Paul