1000 वोल्टेज की तार की चपेट में आई 7 साल की बच्ची, दुकान पर गई थी सामान लेने

12/31/2020 7:33:25 PM

पानीपत (सचिन शर्मा): पानीपत में एक बार फिर बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली, जहां लापरवाही के चलते एक 7 वर्षीय बच्ची 11000 वोल्टेज की तार की चपेट में आ गई और बुरी तरह से झुलस गई। जिसके बाद बच्ची को तुरंत प्रभाव से पानीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। मामला पानीपत के सब डिवीजन समालखा की विहार कॉलोनी का है। 



बच्ची की मां के मुताबिक बेटी दुकान पर सामान लेने के लिए गई थी, लेकिन रास्ते में बिजली विभाग की लापरवाही से 11000 की वोल्टेज की तार नीचे लटकी हुई थी। जिसकी चपेट में आने से बच्ची बुरी तरह झुलस गई। जिसको बड़ी मुश्किल से बिजली की तार पर लाठी-डंडे मारकर छुड़ाया गया। परिवार का आरोप है कि बिजली विभाग को तारों की सूचना देने पर भी उन्होंने उसे गंभीरता से नहीं लिया। 



बहरहाल बच्ची को पानीपत के सामान्य अस्पताल उपचार चल रहा है, लेकिन बिजली विभाग की यह कोई पहली लापरवाही नहीं है। इससे पहले भी बिजली विभाग की लापरवाही से कई हादसे सामने आ चुके हैं, जिसके चलते अधिकारियों को इस तरह के मामलों को गंभीरता से लेना चाहिए ताकि सिस्टम फरियाद तो सुधार किए जा सके।

vinod kumar