निगम के भ्रष्टाचारी जूनियर इंजीनियर को 7 साल की जेल, चार साल पुराने मामले में कोर्ट का फैसला

10/28/2022 10:29:42 PM

यमुनानगर/चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): भ्रष्टाचार के आरोपी नगर निगम के जूनियर इंजीनियर को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश यमुनानगर की अदालत ने दोषी करार दिया है। आरोपी जूनियर इंजीनियर को जुर्माने के साथ 7 साल की कैद की सजा सुनाई गई है।

 

 हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अदालत ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत आरोपी जूनियर इंजीनियर को 3 साल कारावास व 10,000 रुपए जुर्माना और धारा 13(2) के तहत 15,000 रुपये का जुर्माना लगाते हुए 4 साल के कारावास की सजा सुनाई। बता दें कि 2018 में आरोपी के खिलाफ इस संबंध में थाना राज्य चौकसी ब्यूरो, पंचकूला में मामला दर्ज किया गया था।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Gourav Chouhan