निर्माणाधीन बाईपास की पुलिया में मिट्टी ढहने से 70 बछड़ो की मौत (VIDEO)

7/4/2019 5:58:41 PM

रोहतक (दीपक भारद्वाज): रोहतक़ के सांपला कस्बे में निर्माणाधीन बाईपास की पानी निकासी की पुलिया में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां मिट्टी ढहने से 70 बछड़ों की जान चली गई। घटना देर शाम को उस समय हुई जब राजस्थान से आए चरवाहे गाय चरा के अपने पड़ाव की ओर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि हर साल गर्मी में राजस्थान से चरवाहे हजारों गाय चराने के लिए हरियाणा में आते हैं। सांपला में भी ये चरवाहे अपनी गाय लेकर रुके हुए थे। सुबह गाय चराने के लिए खेतों में गए थे और शाम को वापस लौट रहे थे। 

लेकिन सांपला में बाईपास का निर्माण हो रहा है जहां ज्यादा ऊंचाई होने की वजह से बाईपास के नीचे पानी की निकासी के लिए बनाई गई पुलिया में से गाय गुजर रही थी, जिसमें पानी भी भरा हुआ था। लेकिन अचानक पुली का एक छोर मिट्टी ढहने से बंद हो गया। पीछे से गाय ज्यादा थी। जिस वजह से छोटे बड़े दबाव में आ गए और 70 बछड़ों की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सूचना अधिकारियों को दी, सांपला तहसीलदार मौके पर पहुंचे और मृत बछड़ों को बाहर निकाल कर दबाया गया। चरवाहों ने बताया कि कुत्ते भोकने की वजह से गाय के झुंड में भगदड़ मच गई और इसी दौरान मिट्टी गिर गई। जिसकी वजह से 70 बछड़ों की मौत हो गई।

Edited By

Naveen Dalal