प्रदेश में कोरोना वायरस के 700 संदिग्ध केस, पॉजीटिव एक भी नहीं

2/22/2020 10:10:23 AM

अम्बाला (रीटा/ सुमन) : गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि पिछले 2-3 महीनों में राज्य के अस्पतालों में कोरोना वायरस के करीब 700 संदिग्ध मरीज आए लेकिन जांच करवाने पर एक भी पॉजीटिव नहीं पाया गया। शुक्रवार को यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि चीन में कोरोना के प्रकोप के बाद हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर सभी जरूरी कदम उठाए थे। सभी सरकारी अस्पतालों में संदिग्ध मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाए गए थे। 

ऐसे मरीजों के परीक्षणों की रिपोर्ट जल्दी मिल सके, इसके लिए भी इंतजाम किए गए। उन्होंने कहा कि चीन व अन्य संक्रमित देशों से हरियाणा में लौटने वाले लोगों के स्वास्थ्य की पूरी तरह जांच की गई। यही वजह है कि हरियाणा इससे बचा रहा। अम्बाला छावनी में थाईलैंड से लौटी एक महिला में कोरोना के संदिग्ध लक्षण पाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि महिला को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया और उसके परीक्षण के नमूने राष्ट्रीय प्रयोगशाला में भेजे हुए हैं।

 

Isha