स्वाइन फ्लू से 71 साल के बुजुर्ग की मौत, गुरूग्राम ने तोड़ा रिकॉर्ड

4/6/2019 10:13:06 PM

गुरूग्राम(आकाश खुराना): स्वाइन फ्लू के मामले में गुरूग्राम ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पिछले 4 सालों की बात करें तो इस साल स्वाइन फ्लू के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। आंकड़ों पर गौर किया जाए तो गुरुग्राम से कुल 328 मामले सामने आए, जिसमें से 90 मामलों की पुष्टि की गई। वहीं स्वाइन फ्लू से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। ताजा मामला हाल ही में सामने आया है, जिसमें स्वाइन फ्लू से 71 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मरीज को स्वाइन फ्लू के साथ बीपी और शुगर की भी तकलीफ थी।

आंकड़ों की बात की जाए तो 2015 में स्वाइन फ्लू के 101 मामले सामने आए और 37 मामले कन्फर्म किए गए। 2016 व 2017 में सिर्फ 10 व 12 मामले ही सामने आए, जिसमें से एक भी मामले की पुष्टि नहीं हुई। वहीं इस साल लंबी छलांग मारते हुए स्वाइन फ्लू के 328 केस अब तक दर्ज हो चुके हैं, जिनमें से 90 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। जिनमें से 6 लोग स्वाइन फ्लू के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं।

हालांकि इस साल जिला स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए कई दावे किए गए, लेकिन विभाग की ओर से ही जारी आंकड़े उन दावों पर कई सवाल खड़े करते हैं। बता दें कि स्वाइन फ्लू के ज्यादातर मामले गुरुग्राम के शहरी इलाकों से ही दर्ज किए गए हैं।

Shivam