हरियाणा वन विभाग में 72 कर्मचारियों को मिला प्रमोशन, इन 23 की पदोन्नति रोकी

punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 04:19 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा वन विभाग में कार्यरत 72 वन रक्षकों को दरोगा (फॉरेस्ट गार्ड से फॉरेस्ट दरोगा) पद पर पदोन्नत किया गया है। यह आदेश वन संरक्षक (उत्तरी सर्कल), अंबाला की ओर से जारी किए गए हैं। हालांकि पदोन्नति सूची में शामिल 23 वन रक्षकों की पदोन्नति फिलहाल रोक दी गई है।

विभागीय जानकारी के अनुसार, जिन कर्मचारियों की पदोन्नति रोकी गई है, उनमें से कुछ अपात्र पाए गए हैं, जबकि कई के खिलाफ अनुशासनात्मक या आपराधिक कार्रवाई लंबित है। इसके अलावा कुछ कर्मचारियों की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (ACR), सेवा सत्यापन अथवा प्रशिक्षण से जुड़ा मूल्यांकन पूरा नहीं हो सका। विभाग ने स्पष्ट किया है कि संबंधित प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद ही आगे कोई निर्णय लिया जाएगा।

वन विभाग में वर्तमान में लगभग 1500 वन रक्षकों के पद स्वीकृत हैं। हालिया पदोन्नति के बाद प्रदेश में करीब 300 के आसपास ही वन रक्षक शेष रह गए हैं। इससे कई क्षेत्रों में वनों की निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंताएं भी सामने आ रही हैं। वहीं विभाग में वन दरोगा के लगभग 450 पद स्वीकृत हैं, जो अब लगभग भर चुके हैं।

इनका प्रमोशन रोका 

अनुशासनात्मक या आपराधिक मामलों के कारण जिन वन रक्षकों की पदोन्नति रोकी गई है, उनमें मोहम्मद यूनुस (नूंह), भीम सिंह (सिरसा), मुकेश कुमार (करनाल), कपिल कुमार व मनजीत (हिमार), मोहम्मद मुफीद (पलवल), विनय कुमार (भिवानी), सचिन कुमार (झज्जर), राहुल (फरीदाबाद) और राजेश यादव (करनाल) शामिल हैं।

IFS अधिकारी को अतिरिक्त जिम्मेदारी 

इसी बीच, हरियाणा वन विभाग में प्रशासनिक स्तर पर एक और निर्णय लिया गया है। आईएफएस अधिकारी सुनील कुमार को प्रशिक्षण केंद्र पिंजौर की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। अधिकारी सुनील कुमार वर्तमान में वन विभाग मुख्यालय पंचकूला में तैनात हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static