7वीं पास युवक ने तोड़ा इंजीनियर का रिकाेर्ड, की स्मार्ट सीवर की खाेज

10/9/2017 5:25:05 PM

फरीदाबाद (अनिल राठी): कौन कहता है की पढ़ा-लिखा ही इंजीनियर या कोई वैज्ञानिक हो सकता है जी हां यहां के एक सातवीं पास युवक ने स्मार्ट सीवर की खोज कर डाली है।स्मार्ट सीवर पूरे शहर को 1 से 2 घंटे में ही साफ कर सकता है। यही नहीं एक तरफ सीवर का गंदा पानी तो अलग होगा ही बल्कि नालियों से कचरे को भी स्मार्ट सीवर अलग कर देगा।

स्मार्ट सीवर पर रिसर्च कर मूल रूप से रोहतक गांव मोखरा निवासी आनंद ने बताया कि इस सीवर के सफलतापूर्वक प्रयोग से उन्हें यह पता चला कि सीवर बहुत ही फायदे का सौदा होगा एक तरफ जहां नालियों का पानी शहर से बाहर चला जाएगा वहीं उसमें आने वाली पॉलिथीन या अन्य प्रकार का कचरा पानी से अलग जाकर गिरेगा। जिसका उपयोग रिसाइकिल के तौर पर किया जा सकेगा और वेस्टेज को वहीं पर खत्म कर दिया जाएगा। यह स्मार्ट सीवर एक मशीन के बटन को दबाने मात्र से चालू हो जाती है और शहर की गलियों से निकलने वाली गंध को 1 से 2 घंटे में ही शहर से बाहर कर देती है।

आनंद की यह खोज करीब 2 साल से चल रही थी। एक कपड़े की कंपनी में काम करने वाले आनंद बताते हैं कि वह बल्लभगढ़ की एक फैक्ट्री में काम करते हैं उन्हें धीरे-धीरे शहर की गंदगी को दूर करने का ख्याल आया। जिसके लिए नई खोज लानी होगी इसी खोज पर वह दिन रात मेहनत करता रहा और उसने इसका तोड़ निकाल लिया। हालांकि नगर निगम फरीदाबाद ने भी उसे बातचीत के लिए बुलाया था लेकिन उसका प्रोजेक्ट बड़ा अथवा महंगा होने के कारण उसे निगम ने यह कहकर समझाया कि यह बड़े लेवल का काम है। आनंद के दोस्त ने बताया कि यह पढ़ाई में कमजोर था लेकिन इसकी सोच बहुत दूर की रही है इसके अलावा उनकी पत्नी कहती है कि वह नौकरी से छुट्टी के बाद अपनी इसी खोज में लग जाते थे। करीब 2 साल बाद आज उन्हें सफलता मिली है और उन्हें बड़ी खुशी हो रही है आनंद ने इसके लिए हरियाणा और भारत सरकार को भी लिखा है।