माइनिंग के 8 मामले दर्ज, खनन से भरे ट्रैक्टर बरामद

10/16/2020 1:21:23 PM

पुन्हाना (ब्यूरो) : सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंध के बाद भी पुन्हाना उपमंडल के क्षेत्र में पहाड़ से पत्थर चोरी कर खनन करने का मामला लगातार जारी है। जिस पर कार्रवाई करते हुए माईनिंग व पुलिस विभाग ने छापेमारी कर अवैध रूप से पहाड़ से पत्थर चोरी कर ले जाते हुए 8 ट्रैक्टरों को कब्जे में लिया हैं। वहीं विभाग की कार्रवाई से आरोपी ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने माईनिंग ऑफिसर की शिकायत पर 8 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हैं।

थाना प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि पिनगवां खंड से लगते गांव झिमरावट में आरोपी अवैध रूप से पहाड़ से पत्थर चोरी कर ट्रैक्टर ट्रॉली में बेचने के लिए ले जाते हैं। जिस पर पुलिस टीम व माईनिंग टीम ने झिमरावट के पहाड़ों में छापेमारी की। पुलिस की सूचना पाकर आरोपी अपने ट्रैक्टरों को मौके पर छोड़कर पहाड़ के ऊबड-खाबड़ रास्तों से फरार हो गए। वहीं पुलिस ने मौके से 8 ट्रैक्टरों को बरामद कर ऑफिसर की शिकायत पर 8 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपियों की तलाश कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

Manisha rana