सोनीपत-दिल्ली सिंघु बॉर्डर पर 8 से 10 किलोमीटर लंबा जाम, एक ट्रक पलटा

11/28/2020 6:22:36 PM

सोनीपत (पवन राठी): हरियाणा के सोनीपत-दिल्ली सिंघु बॉर्डर पर किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर बैठे हुए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। जिस कारण सोनीपत जिले में नेशनल हाईवे पर लगभग 8 से 10 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है। फलों-सब्जियों के ट्रक भी जाम में फंसे हुए हैं। 



वहीं सेब से भरा एक ट्रक नेशनल हाईवे पर पलट भी गया और हाइवे पर सेब ही सेब फैल गया। जम्मू-कश्मीर से आने वाले सब्जी और फल 26 घंटे में दिल्ली की आजाद मंडी में पहुंचते थे लेकिन पिछले 3 दिन से ट्रक जाम में फंसे हुए हैं, जिस कारण वे खराब रहे हैं।

मुख्तार अली ट्रक ड्राइवर ने बताया कि जम्मू कश्मीर से सेब का ट्रक लेकर निकले थे, लेकिन यहां दिल्ली बॉर्डर पर जाम में फंस गए, जिससे फलों के खराब होने की संभावना है। पिछले 3 दिन से जाम में फंसे हुए हैं, खाने-पीने का कुछ सामान नहीं है।

Shivam