15000 फीट की ऊंचाई पर 8 साल के कनिष्क ने लहराया तिरंगा

6/14/2017 4:27:42 PM

रेवाड़ी (पवन कुमार वर्मा):हिमाचल प्रदेश में 15350 फीट की ऊंचाई पर है रुपिन दर्रा और इस ऊंचाई पर तिरंगा लहराने का काम किया है 8 साल की उम्र के कनिष्क ने। कनिष्क रेवाड़ी का रहने वाला है और तीसरी क्लास में पढ़ता है। कनिष्क के माता-पिता का दावा है कि रुपिन दर्रे पर बिना ऑक्सीजन सपोर्ट के चढ़ाई करने वाला कनिष्क सबसे छोटी उम्र का बच्चा है।

कनिष्क के माता पिता स्कूल टीचर हैं।

कनिष्क को उसके माता-पिता रुपिन दर्रे पर अपने साथ घुमाने लेकर गए थे और इसी दौरान कनिष्क ने इतनी ज्यादा ऊंचाई पर बिना ऑक्सीजन सपोर्ट के चढ़ाई करने में कामयाबी हासिल की है।