पानीपत में कोरोना की रफ्तार जारी, सामने आए 80 नए पॉजिटिव मामले

8/16/2020 11:08:47 PM

पानीपत (सचिन नारा): पानीपत में कोरोना का कहर जारी है। आज यहां कोरोना के 80 नए मिले, जबकि 27 लोग ठीक होकर घर लौटे। नए पॉजिटिव केसो में सेक्टर 12, मॉडल टाउन, तहसील कैम्प, खेल बाजार, आसन कलां, बसंत नगर, जवाहर नगर, सेक्टर 11, ग्रीन पार्क, समालखा गुलाटी रोड, गांव पावटी, किला, सत्कारतार कॉलोनी, सैनी कॉलोनी में सामने आए।

इसके अलावा सुखदेवनगर, प्रकाशनगर, नेहरूनगर, शांति नगर, पटेल नगर, देशराज कॉलोनी, विष्णु कॉलोनी, बिशनस्वरूप कॉलोनी, सुशांत सिटी, गुरुनानकपुरा, हरिनगर, असन्ध रोड, जगबीर कॉलोनी, सिविल अस्पताल, रिफाइनरी, मस्ताना चौक, टीडीआई सिटी, राजपुत कॉलोनी, विराट नगर, जैन कॉलोनी, वीवर्स कॉलोनी, ईदगाह रोड और गांव दीवाना में नए के मिले। 

इस बारे सीएमओ डॉ संतलाल वर्मा ने बताया कि जिला में कोविड-19 के कुल 24 हजार 397 सैम्पल अभी तक लिए गए हैं, जिनमें से 21 हजार 780 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। रविवार को भी इनमें से 384 सैंपल भेजे गए हैं। रविवार को 357 रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस तरह पानीपत में अब तक कुल 2195 केसों में 760 केस एक्टिव हो गए हैं, 1403 केस रिकवर हो चुके हैं और अब तक 32 मौतें हो चुकी हैं।
 

Edited By

vinod kumar