ओवरलोडिंग पर होगी कंट्रेल, जल्द ही रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी 800 बसें

3/20/2021 10:20:37 AM

चंडीगढ़( चंद्रशेखर धरणी): ओवरलोडिंग पर बहुत ज्यादा कंट्रोल किया गया है। 3 महीने में हमने 96 करोड़ की कलैक्शन अवैध वाहनों और ओवरलोडिंग इत्यादि के चालान काटकर की है। आए दिन 70 से 80 लाख रुपए के चालान किए जा रहे हैं। किसी-किसी दिन का तो आंकड़ा एक करोड़ भी पार कर जाता है जो कि 40 साल के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई की जा रही है। यह बात हरियाणा के परिवहन एवं खनन विभाग के मंत्री मूलचंद शर्मा ने पंजाब केसरी से बातचीत के दौरान कही।

शर्मा ने कहा कि जल्द ही रोडवेज के बेड़े में 800 बसें शामिल होंगी जिसकी परमिशन सरकार द्वारा दे दी गई है। ये बसें कोरोना के कारण नहीं खरीद पाए थे। इसके साथ ही 18 वोल्वो बसें भी शामिल की जाएंगी। शर्मा ने कहा कि आने वाला बजट आम आदमी के हित में होगा। रही बात अविश्वास प्रस्ताव लाने की तो यह कांग्रेस का काम है। सरकार अपना काम करेगी। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 
 

Content Writer

Isha