पानीपत से 10 को लालड़ू जाएंगे 800 वाहन:सुरेश काला

7/9/2017 3:09:57 PM

पानीपत (खर्ब):एस.वाई.एल. मामले में 10 जुलाई को पंजाब बॉर्डर पर इनैलो पार्टी द्वारा पंजाब के वाहनों को रोकने को लेकर शनिवार को ग्रामीण हलका प्रधान कुलदीप राठी ने हलके के विभिन्न गांवों का दौरा किया और 10 जुलाई को ज्यादा से ज्यादा कार्यकत्र्ताओं को लालड़ू पहुंचने की ड्यूटियां लगाईं। इस मौके पर गांव शिमला मौलाना में सुशील रोड के कार्यालय पर कुलदीप राठी ने कहा कि एस.वाई.एल. को लेकर कार्यकत्र्ताओं में पंजाब बॉर्डर पर जाने को लेकर भारी उत्साह है और भारी संख्या में ग्रामीण हलके से कार्यकत्र्ता लालड़ू पहुंचेंगे।

इस दौरान जिला प्रधान सुरेश काला ने बताया कि 10 जुलाई को पंजाब बॉर्डर पर जाने के लिए जिला से 800 वाहनों का लक्ष्य रखा गया है और काफिले को पानीपत टोल प्लाजा से झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इस मौके पर कुलदीप राठी ने कहा कि कांग्रेस व भाजपा पाॢटयां एस.वाई.एल. को लेकर गंभीर नहीं हैं और दोनों ही पाॢटयां इस मामले में केवल राजनीति करने पर लगी