लापरवाही की भेंट चढ़े गेहूं के 80,000 कट्टे

8/27/2019 10:26:10 PM

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड़): कुरुक्षेत्र के लाडवा कस्बे में खाद्य आपूर्ति विभाग की लापरवाही सामने आई हैं। यहां एक निजी राइस मिल में खाद्य आपूर्ति विभाग का गेहूं स्टॉक किया गया था, जिसमें करीब 80,000 गेहूं के कट्टे जहां स्टाक किए गए थे। पिछले दिनों बरसात की वजह से इलाका जलमग्न हो गया, जिससे गेहूं जलभराव की भेंट चढ़ गया।

खाद्य आपूर्ति विभाग का कहना है कि अब यहां करीब 39000 कट्टे बचे हैं, बाकी कट्टे यहा से सप्लाई किये जा चुके है। अब विभाग गेहूं को स्टाक को अल्टा पलटी करके दुरुस्त करने में जुटा हुआ है। उधर, अधिकारियों का कहना है कि सरकार का कोई भी नुकसान नहीं होने देंगे। जल भराव हुआ से प्रभावित गेंहूं को जल्द ठीक कर रहे हैं। खराब हुए गेहूं का नुकसान का आंकलन लगाना फिलहाल मुमकिन नहीं है।

Shivam