जिले में 808 नए मरीज, फिर दो की मौत, जनवरी में मरने वालों का आंकड़ा आकंडा पहुंचा 11

punjabkesari.in Tuesday, Jan 25, 2022 - 08:30 AM (IST)

फरीदाबाद (ब्यूरो) : जिले में कोरोना वायरस से मरने वालों के आंकड़े में इजाफा होता जा रहा है। हर रोज दो मरीजों की मौंत हो रही है। सोमवार को फरीदाबाद में कोरोना के 808 मामले पॉजिटिव पाए गए है। अच्छी बात यह है कि 1384 मामले ठीक होने पर अपने घर में भेज दिए गए हैं। वहीं रविवार को जिला में रिकवरी रेट भी 90.28 प्रतिशत पर पहुंच गया है। लेकिन अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 728 पहुंच गई है।

अकेले जनवरी माह में अबतक 11 मरीजों की मौंत कोरोना से हो चुकी है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक आगामी दस दिन कोरोना के लिहाज से खतरनाक बताए जा रहे हैं। इसमें विशेषज्ञों ने कोरोना के केस तेजी से बढऩे के साथ मौंतों का आंकडा भी बढऩे की बात कही है। 

सीएमओ डॉ. विनय गुप्ता ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव के 197 केस अस्पताल में भर्ती है। जबकि होम आइसोलेशन पर जिला मे 10809 लोगों को रखा गया है तथा एक्टिव केसों की संख्या भी 11006 रह गई है। जबकि कई लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। जिला में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए टेस्टिंग और वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। जिला में पिछले 24 घंटे में 4505 लोगों टेस्ट किए गए। जबकि अब तक जिला फरीदाबाद में 1419203 लोगों ने अब तक टेस्ट करवाया गया। इनमें से 120749 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जबकि 1293905 लोग नेगेटिव मिले।

अब तक जिला में 3531 लोगों के रिजल्ट आने बाकी है। जिला फ रीदाबाद में 11 केस वेंटिलेटर और 37 केस ऑक्सीजन पर है। जिला में सैंपल पॉजिटिव रेट 8.51 प्रतिशत है। जबकि रिकवरी रेट 90.28 प्रतिशत है। जिला में एक्टिव केस रेट 9.11 प्रतिशत है। इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए टीकाकरण भी जोर शोर से किया जा रहा है। कोरोना रोधी वैक्सीन लगातार लगाई जा रही है। कोरोना के जिला नोडल अधिकारी डॉण् राम भक्त ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार फरीदाबाद जिला में अब तक 1330102 लोगों को अब तक सर्विलांस पर रखा गया है। जिन्होंने 28 दिनों का सर्विलांस पूरा कर लिया है उनकी संख्या 1221664 हो गई है। इसके अलावा 10905 कोरोना पॉजिटिव लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static