नशीली दवाओं को लेकर कार्रवाई, सिरसा से 81,900 प्रतिबंधित गोलियां व कैप्सूल बरामद

punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 06:06 PM (IST)

सिरसा: पुलिस टीम ने एक घर से 81,900 प्रतिबंधित गोलियां व कैप्सूल बरामद किए हैं। आरोपी वैकल्पिक तौर पर नशे के लिए प्रयोग होने वाली दवाओं को बेचता था।कालांवाली शहर चौकी प्रभारी एसआई सुनील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने मंडी कालांवाली में एक घर पर छापा मारा तो आरोपी चिराग उर्फ चिंकी के घर से कार्टूनों में 32, 400 कैप्सूल प्रीगैबलिन व 49,500 गोलियां टेपेंटाडोल बरामद की। दोनों दवाएं बिना वैध लाइसेंस व चिकित्सीय परामर्श के रखना गैरकानूनी हैं


इस दौरान ड्रग्स इंस्पेक्टर ने मौके पर अपनी रिपोर्ट तैयार की है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस इस मामले में आगामी कार्रवाई करेंगे। गौरतलब है कि पंजाब के साथ लगते कालांवाली और डबवाली में वैकल्पिक तौर पर नशे के लिए प्रयोग होने वाली गोलियां व कैप्सूल बरामद किए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static