पंच-सरपंच के लिए 4 जिलों में हुआ 81 फीसदी मतदान, वोटिंग की गिनती के बाद आज ही आएगा परिणाम

11/25/2022 6:19:48 PM

डेस्क : हरियाणा पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में पंच-सरपंच के लिए वोटिंग सुबह सात बजे शुरू हुई मतदान की प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चली। हालांकि इसके बाद भी कई मतदान केंद्रों के अंदर मौजूद लोग वोट दे सकते हैं। शाम 6 बजे तक 4 जिलों में कुल मिलाकर 81 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है। फतेहाबाद में सबसे अधिक 85.6 प्रतिशत और फरीदाबाद में सबसे कम 77 फीसदी वोट पड़े हैं। इसके बाद वोटों की गिनती शुरू होगी और आज ही परिणाम भी घोषित किया जाएगा।

 

गैर रहे कि इन चारों जिलों में 615 संवेदनशील और 781 अतिसंवेदनशील बूथ हैं। हिसार जिले में 265 संवेदनशील और 360 अतिसंवेदनशील बूथ हैं। इसी प्रकार, पलवल में 211, 295, फरीदाबाद में 84-84 और फतेहाबाद जिले में 55 संवेदनशील और 42 बूथ अतिसंवेदनशील हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

Content Writer

Manisha rana