सील हुए गोदाम से 86 लाख रूपए की शराब चोरी, पहली भी गायब हो चुकी हैं बोतलें

5/6/2020 12:40:17 PM

पानीपत(सचिन)- हाइवे पर स्थित कालोनी में सील किए गए एक फर्म के एलवन गोदाम से करीब 3926 पेटी शराब चोरी होने की कीमत 86 लाख रूपये के आस पास बताई गई है जिसके बाद विभाग की कुंभकर्णी नींद टूटी है। 

आबकारी अधिकारी राजेश रोहिल्ला ने पुलिस को दी शिकायत मे बताया था कि विभाग द्वारा एक फर्म को एलवन एबी का लाइसैंस दिया था जिसे अनियमितताएं पाए जाने पर 22 सितम्बर 2016 को कैंसिल कर गोदाम को सील कर दिया था। उन्होने बताया कि वर्ष 2018 मे एलवन गोदाम से शराब चोरी हो गई थी जिसकी एफआईआर पुलिस ने दर्ज की थी। उन्होने बताया कि दोबारा से चोरों ने इसी गोदाम का शटर उखाड कर शराब चोरी कर ली।

रिकार्ड खंगालने पर सील किए गोदाम के बाद से करीब 3926 अंग्रेेजी शराब की पेटी चोरी होने की बात सामने आई थी। दो बार गोदाम से शराब चोरी होने पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए। उन्होने बताया कि फिलहाल एलवन गोदाम मे 900 से अधिक अंग्रेजी शराब की पेटी रखी हुई है जिन्हें पानीपत डिस्टलरी में शिफ्ट किया जा रहा है। 

Isha