87 शहरों में एक सप्ताह से सफाई नहीं, प्रतिदिन निकल रहा 10,000 टन कचरा

5/15/2018 8:51:12 AM

अम्बाला(रीटा): सरकार की हठधर्मिता से जहां प्रदेश के हजारों कर्मचारी भूखे मरने के कगार पर हैं, वहीं प्रदेश के 87 शहरों में सफाई न होने से प्रतिदिन 10 हजार टन कचरा निकल रहा है जिसकी दुर्गंध से प्रदेश की अढ़ाई करोड़ आबादी परेशान है। 

एक सप्ताह से न तो सरकार कर्मचारियों की मांगों पर विचार कर रही और न ही आम लोगों की परेशानी को देख उचित कदम उठा रही है। हालांकि शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने मामला कोर्ट में लंबित होने का हवाला देते हुए कर्मियों से काम पर लौटने की बात कही है लेकिन कर्मचारी संघ ने ऐलान कर दिया है कि वह सरकार को झुकाकर ही दम लेंगे। 

सरकार व कर्मचारियों के बीच की लड़ाई का अंजाम कोई भी हो, पिसना तो बेचारी जनता को ही है। प्रदेश में करीब 80 हजार पक्के व कच्चे कर्मचारी हैं जबकि मांगों के लिए करीब 30 हजार कर्मचारी हड़ताल पर हैं। हड़ताली कर्मचारियों ने सरकार को खुली चुनौती देते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरा नहीं की जाएंगी  तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी।

Rakhi Yadav