ट्रांसपोर्टर से आर्मी चीफ बनकर ठगे 87 हजार रुपए, जांच में जुटी पुलिस

2/25/2022 8:36:57 AM

रेवाड़ी : आर्मी चीफ बनकर साइबर ठगों ने एक ट्रांसपोर्टर से 87 हजार रुपए की ठगी कर डाली। ठगों ने उसे रेवाड़ी के निर्माणाधीन सैनिक स्कूल से अहमदाबाद सामान भेजने के लिए एडवांस राशि देने का झांसा दिया था। जिले के गांव कसौला के ट्रांसपोर्टर अजय कुमार ने कहा कि उसके पास कॉल आई। कॉल करने वाले ने स्वयं को सेना का जवान बताया। उसने उसे कहा कि सैनिक स्कूल रेवाड़ी में उनका ट्रक अहमदाबाद जाने के लिए लोड हो चुका है और उनके आर्मी चीफ एडवांस किराया भेजेंगे।

थोड़ी देर बाद पुन: एक अन्य नंबर से कॉल आई। उसने खुद को आर्मी चीफ बताते हुए कहा कि उसके व्हाट्सएप नंबर पर एक लिंक भेजा है। इसे खोलकर 29 हजार रुपए डाल दो। यह राशि उनके एडवांस में जुड़कर खाते में आ जाएगी। अजय ने कहा कि उसने जैसे ही लिंक खोला तो 87 हजार रुपए निकल गए। उसने कुछ समय बाद उन नंबरों पर जांच हेतु कॉल किया तो फोन बंद मिला। कसौला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana