89 साल की उम्र में पहाड़ पर बना डाला तालाब, बेजुबान पशु-पक्षियों को मिल रहा पीने का पानी

7/18/2022 4:02:17 PM

चरखी दादरी(नरेंद्र): जिले के गांव अटेला कलां के कल्लूराम ने हौसले की मिसाल कायम करते हुए गांव के पहाड़ में 4 हजार फूट की ऊंचाई पर बेजुबान पशु व पक्षियों के लिए तालाब का निर्माण किया। 89 वर्षीय कल्लूराम ने बताया कि 20 वर्ष की उम्र में पशुओं को चराने के लिए पहाड़ में जाते थे, जहां पानी का कोई प्रबंध नहीं था। इसलिए उन्होंने मन में संकल्प किया कि बेजुबान पशु व पक्षियों के लिए तालाब बनाया जाए, जिससे पशु व पक्षियों को पीने का पानी उपलब्ध हो सके। कल्लूराम ने कड़ी मेहनत करते हुए पहाड़ को काटकर 70 फुट लम्बे व 65 फूट चौड़े तालाब का निर्माण किया जो युवाओं के लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत है। तालाब का निर्माण करते समय कई बार कल्लूराम का सामना जंगली जानवरों से भी हुआ, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।

वृद्ध की मेहनत देखकर सांसद ने तालाब को पक्का करवाने की घोषणा की

कल्लूराम ने बताया कि अगर इंसान कड़ी मेहनत करें तो किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। कल्लूराम के पुत्र वेद प्रकाश ने बताया कि मेरे पिता ने मेहनत करते हुए तालाब का निर्माण किया। पिताजी में गौ सेवा व बेजुबान पशु व पक्षियों के प्रति गहरी आस्था रही है। वर्तमान समय में 89 वर्ष की उम्र होने के बाद भी कड़ी मेहनत करते हैं और युवाओं को भी कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करते हैं। सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने भी कल्लूराम के कार्य की प्रशंसा की है और तालाब को पक्का करवाने व तालाब तक जाने के लिए 2 किलोमीटर तक का रास्ता बनवाने की घोषणा की है। धर्मसेना प्रदेशाध्यक्ष बलवान सिंह आर्य ने‌ बताया कि कल्लूराम जनसेवा के कार्यों में प्रारंभ से ही लगे हुए हैं और तालाब का निर्माण किया जो एक बहुत कठिन कार्य है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Vivek Rai