सीनियर सैकेंडरी की परीक्षा में 90 नकल के मामले दर्ज, 1 सेंटर का पेपर रद्द

4/6/2022 11:16:40 AM

भिवानी (ब्यूरो) : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) गणित विषय की परीक्षा के लिए 1042 परीक्षा केंद्रों पर 89,903 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए तथा नकल के 90 मामले दर्ज किए गए जिसमें 1 प्रतिरूपण का केस शामिल हैं। ड्यूटी से कौताही बरतने पर प्रदेशभर में 3 पर्यवेक्षक ड्यूटी से रिलीव एवं 1 परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द की गई।

बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डा. जगबीर सिंह ने सभी विद्यालय मुखियाओं से अपील की कि वे परीक्षार्थियों को सूचित करें की वे विद्यालय द्वारा निर्धारित वर्दी पहनकर ही परीक्षा केंद्र पर जाएं तथा पारदर्शी राइटिंग बोर्ड का ही प्रयोग करें। परीक्षार्थियों को यह भी सूचित किया जाए कि यदि किसी परीक्षार्थी के प्रश्न-पत्र पर कोई निशान लगा हुआ पाया जाता है तो उसका नकल का केस दर्ज किया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana