ऑनलाइन एप के जरिए ठगे 90 हजार रुपए

4/8/2019 5:02:30 PM

हिसार (ब्यूरो): सिटी थाना पुलिस ने ऑनलाइन एप के जरिए 90 हजार की ठगी करने का मामला दर्ज किया है। सैक्टर-14 वासी मनोज गुप्ता की शिकायत पर यह केस दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में मनोज गुप्ता ने बताया कि उसने ओ.एल.एक्स. पर अपनी गाड़ी को बेचने की ऐड डाल रखी है। 

शनिवार को उसके पास एक नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने उसे बताया कि वह उसकी कार को 90 हजार में लेने के लिए तैयार है। वह इसके लिए 20 हजार रुपए पहले ऑनलाइन पेमैंट एप के जरिए उसे भेज देगा। 

इसके बाद उसे फोन पर एक ओ.टी.पी. मिला जो उसने फोन करने वाले को बता दिया। ओ.टी.पी. बताने के बाद उसके खाते से तीन बार में 90 हजार रुपए कट गए। जब उसने वापस उस नंबर पर फोन किया तो वह बंद मिला। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Shivam