हरियाणा: डेढ़ साल से सेवाएं दे रहे 900 क्लर्कों की अब जाएगी नौकरी, नए सिरे से होगी नियुक्ति

6/25/2022 11:40:14 AM

सोनीपत: करीब डेढ़ साल से सेवाएं दे रहे 4798 क्लर्कों में से 900 की नौकरी जाएगी और बाकी की निुयक्ति नए सिरे से होगी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने 2019 में निकली क्लर्क भर्ती का संशोधित परि णाम जारी किया है। दोबारा दस्तावेजों की जांच कराने नहीं पहुंचे क्लर्कों और जिनके तीन सवालों के अंक कम है उनका नाम चयन सूची से हटा दिया गया है। 

आयोग ने सितंबर 2020 से नौकरी पर लगे सभी क्लर्कों की सेवाएं तुरंत प्रभाव से समाप्त करने के लिए संबंधित विभागों को पत्र लिख दिया है। अब नए सिरे से नियुक्तियां होंगी और नौकरी गंवाने वाले क्लर्कों की जगह नए अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। एचएसएससी ने साल 2019 में क्लर्क के 4798 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। 

बड़े फर्जीवाड़े की आशंका
आयोग ने 21 मई से 6 जून तक कुल 24097 अभ्यर्थियों को दस्तावेज जांच के लिए बुलाया गया था। 13168 अभ्यर्थी ही दस्तावेजों की जांच कराने पहुंचे और 10929 अभ्यर्थी नहीं आए। इनमें से 900 के करीब ऐसे अभ्यर्थी गैर हाजिर रहे, जो पहले से ही चयनित थे। आशंका जताई है कि इस भर्ती में बड़े स्तर पर भर्तीवाड़ा हुआ था। काफी संख्या में अभ्यर्थियों ने झूठे दस्तावेजों के आधार पर आर्थिक सामाजिक आधार के अंक हासिल किए थे। फर्जीवाड़ा पकड़े जाने के डर से अधिकतर अभ्यर्थियों ने जांच से दूरी बनाई। 

Content Writer

Isha