जनता कर्फ्यू: 94 वर्षीय बुजुर्ग ने क्यों कहा- ''मोदी जी भविष्य में छाती मत पिटवा देना''

3/22/2020 8:17:38 PM

मानेसर (राजेश भारद्वाज): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर आज देश के सभी नागरिकों ने जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में पूरा सहयोग दिया। वहीं शाम ढलते ही पांच बजे तक लोग घरों के सामने थाली बजाकर, ताली बजाकर कोरोना के खिलाफ लडऩे के लिए सरकार को प्रोत्साहित किया। इसी बीच हरियाणा के मानेसर के रहने वाले बुजुर्ग चतर सिंह श्योराण ने कहा, 'मोदी जी भविष्य में छाती मत पिटवा देना।' जनता कर्फ्यू को सफल बनाने वाले बुजुर्ग की बात की पीछे कारण क्या है, जानिए-

दरअसल, 94 वर्षीय चतर सिंह श्योराण अपने बुजुर्गों के द्वारा 1918 की महामारी के दौरान बताई गई कहानियों को याद कर सिहर उठते हैं। श्योराण ने बताया कि घातक बीमारी के महामारी का रूप लेने के बाद माहौल कुछ ऐसा था कि एक लाश का दाह संस्कार कर वापस आते थे तो गांव में दूसरा मृत शरीर तैयार रहता था।

बुजुर्ग श्योराण ने कहा कि कुछ इस तरह का ही माहौल इस भारी महामारी (कोरोना वायरस) को लेकर भी बनता जा रहा है। सरकार द्वारा उचित कदम समय पर नहीं उठाए गए तो मजबूरन लोगों को उसी तरह अपनी छाती पीटने पर मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा, '' मोदी जी आपकी घंटी व ताली बजाने की मांग लोगों ने अपने सर माथे बिठाई और पूरी तरह निभाया, भविष्य में छाती मत पिटवा देना।''

Shivam