HTET EXAM : प्रदेशभर में 327 केन्द्रों पर लैवल-3 की 95493 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
punjabkesari.in Sunday, Dec 04, 2022 - 09:13 AM (IST)

भिवानी (ब्यूरो) : प्रदेशभर में व्यापक पैमाने पर अभूतपूर्व प्रबंधों के चलते आज एच.टैट लैवल-3 की परीक्षा निर्विघ्न व नकल-रहित सफलतापूर्वक 327 परीक्षा केन्द्रों पर सुचारू रूप से संचालित हुई, जिसमें 95493 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए। बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित अत्याधुनिक तकनीकों से युक्त हाई-टैक कंट्रोल रूम से प्रदेशभर के सभी एच-टैट परीक्षा केंद्रों की पल-पल की लाइव मॉनीटरिंग सी.सी.टी.वी. कैमरों के माध्यम से बोर्ड के अध्यक्ष व सचिव तथा स्पैशल टीमों द्वारा की गई। प्रदेशभर में गठित 172 उडऩदस्तों द्वारा अति-प्रभावी निरीक्षण कार्य किया गया।
बोर्ड अध्यक्ष डा. वी.पी. यादव ने बताया कि उनके द्वारा स्वयं भिवानी के परीक्षा केन्द्र भिवानी पब्लिक स्कूल हुडा सैक्टर-14, भिवानी-3 (बी-1), भिवानी-4 (बी-2), चौधरी बंसी लाल राजकीय बहुतकनीकी, सैक्टर-13, भिवानी-07 एवं के.एम. पब्लिक स्कूल (सीनियर सैकेंडरी) हांसी रोड, नियर हांसी गेट, भिवानी-15 (बी-1) व भिवानी-16 (बी-2) का निरीक्षण किया गया। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों पर लगाए गए जैमर, सी.सी.टी.वी. कैमरे व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन व पुलिस का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। किसी भी प्रकार का बाहरी हस्तक्षेप न हो, इसके लिए प्रशासन द्वारा पूर्ण व्यवस्था की गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)