HTET EXAM : प्रदेशभर में 327 केन्द्रों पर लैवल-3 की 95493 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

12/4/2022 9:13:53 AM

भिवानी (ब्यूरो) : प्रदेशभर में व्यापक पैमाने पर अभूतपूर्व प्रबंधों के चलते आज एच.टैट लैवल-3 की परीक्षा निर्विघ्न व नकल-रहित सफलतापूर्वक 327 परीक्षा केन्द्रों पर सुचारू रूप से संचालित हुई, जिसमें 95493 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए। बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित अत्याधुनिक तकनीकों से युक्त हाई-टैक कंट्रोल रूम से प्रदेशभर के सभी एच-टैट परीक्षा केंद्रों की पल-पल की लाइव मॉनीटरिंग सी.सी.टी.वी. कैमरों के माध्यम से बोर्ड के अध्यक्ष व सचिव तथा स्पैशल टीमों द्वारा की गई। प्रदेशभर में गठित 172 उडऩदस्तों द्वारा अति-प्रभावी निरीक्षण कार्य किया गया।

बोर्ड अध्यक्ष डा. वी.पी. यादव ने बताया कि उनके द्वारा स्वयं भिवानी के परीक्षा केन्द्र भिवानी पब्लिक स्कूल हुडा सैक्टर-14, भिवानी-3 (बी-1), भिवानी-4 (बी-2), चौधरी बंसी लाल राजकीय बहुतकनीकी, सैक्टर-13, भिवानी-07 एवं के.एम. पब्लिक स्कूल (सीनियर सैकेंडरी) हांसी रोड, नियर हांसी गेट, भिवानी-15 (बी-1) व भिवानी-16 (बी-2) का निरीक्षण किया गया। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों पर लगाए गए जैमर, सी.सी.टी.वी. कैमरे व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन व पुलिस का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। किसी भी प्रकार का बाहरी हस्तक्षेप न हो, इसके लिए प्रशासन द्वारा पूर्ण व्यवस्था की गई है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

Content Writer

Manisha rana