राजनीति में 99 प्रतिशत नेता बेईमान : रामदेव

11/11/2017 9:48:21 AM

रेवाड़ी(वधवा):योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि राजनीति में 99 प्रतिशत लोग बेईमान हैं। इसलिए वह जीवनभर राजनीति से दूर रहकर लोगों की सेवा करेंगे। मगर राजनीति में जब भी कोई बड़ी उथल-पुथल होगी तो चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि देश की जनता पाखंडी बाबाओं के बहकावे में न आएं। वह शुक्रवार का गांव किशनगढ़-घासेड़ा में आयोजित गुरुकुल महोत्सव में शामिल होने पहुंचे थे। 

उन्होंने शिविर में लोगों को योग प्रशिक्षण दिया। इसमें रेवाड़ी के विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास, कोसली के विधायक बिक्रम सिंह यादव, बहरोड़ के विधायक डा. जसवंत सहित हजारों की संख्या में बच्चे, बुजुर्ग व महिलाओं ने भाग लिया। स्वामी रामदेव ने पत्रकारों को कहा कि मजहब के नाम पर दंगे भड़काना ठीक नहीं है। सरकार ढोंगी बाबाओं पर बैन लगाए। नोटबंदी के सवाल पर वह चुप्पी साध गए। उन्होंने केवल इतना कहा कि व्यवस्था परिवर्तन होना चाहिए और प्रधानमंत्री मोदी उस पर गंभीरता व निष्पक्षता से काम कर रहे हैं।