12वीं के छात्र ने किया सुसाइड, खाना खाकर कमरे में गया था सोने, गांव में मातम
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 07:06 PM (IST)
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : बावल क्षेत्र के गांव सुठाना में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। गांव के 18 वर्षीय नितिन, जो कक्षा 12 का छात्र था, ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार, नितिन रोज की तरह खाना खाकर कमरे में सोने गया था। देर रात जब ड्यूटी से लौटे उसकी मौसी के बेटे ने दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला, तो उसे शक हुआ। रोशनदान से झांककर देखा तो नितिन फांसी के फंदे पर लटका मिला। तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलने पर मौके पर कसोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीन ऑफ क्राइम टीम के साथ आवश्यक साक्ष्य जुटाए। शुक्रवार को बावल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पिता का हो चुका है निधन
परिजनों के अनुसार नितिन के पिता का पहले ही देहांत हो चुका था और परिवार में उसकी मां व बड़ी बहन हैं। परिवार ने बताया कि नितिन ने कभी किसी तनाव या समस्या का संकेत नहीं दिया, और न ही घर में किसी प्रकार की कमी थी। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)