AC में छिपा बैठा था 5 फुट का लंबा सांप, एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला (देखें VIDEO)

9/9/2021 10:40:56 PM

फतेहाबाद (रमेश कुमार): अगर आपके घर या संस्थान पर एसी लगे हैं तो थोड़ा सावधान रहें। बरसात के इस मौसम में कई जहरीले जीव आपके एसी में भी हो सकते हैं। ऐसा ही एक मामला टोहाना किसान रेस्ट हाउस में सामने आया है। यहां पर एसी के अंदर 5 फुट लंबा सांप छिपा बैठा था। यहां पर मौजूद लोगों ने जब सांप को देखा तो उन्होंने इसकी सूचना वन्यजीव निरीक्षक नवजोत सिंह ढिल्लों को दी। 



नवजोत ढिल्लों ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर पहले एसी को बाहर निकाला और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांप को एसी से बाहर निकाला और जंगल में छोड़ दिया। नवजोत ढिल्लों ने बताया कि यह सांप तेजी से काटता है। इसे इंडियन रेट स्नैक, घोड़ पछाड़ व दामण के नाम से भी जाना जाता है। यह सांप काफी फुर्तिला होता है और तेजी से भागता है। उसे पकडऩे में काफी मेहनत करनी पड़ती है। इस ऑप्रेशन में सुमित, सतीश, कुणाल, मिकी, विक्रम व राहुल भी शामिल रहे। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

vinod kumar