करनाल बार एसोसिएशन का बड़ा फैसला, कालाबाजारी करने वालों का केस नहीं लड़ेगा कोई वकील

5/7/2021 3:04:43 PM

करनाल(विकास):  कोरोना की मार इस समय पूरे देश में है , सम्पूर्ण लॉक डाउन लगा हुआ है ऐसे में बहुत से कालाबाजारी लोगो को लूटने में लगे हुए हैं। इस संबंध में करनाल बार एसोसिएशन ने फैसला लिया है कि जो भी कालाबाजारी करेगा  पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी तो करनाल का कोई भी वकील उस कालाबाजारी का केस नहीं लड़ेगा। 

एसोसिएशन ने फैसला लिया है कि अगर पुलिस किसी भी कालाबाज़ारी को पकड़ती है तो, उसके लिए कोई केस नहीं लड़ेगा। यानी कि कोई भी वकील उसके पक्ष में नहीं खड़ा होगा।  वहीं वकीलों ने ये भी कहा कि अगर  करनाल बार एसोसिएशन का कोई वकील या फिर उनके परिवार सदस्य कोरोना पॉजिटिव हो जाता है तो फिर उसके घर तक 1 समय का खाना पहुंचाया जाएगा। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha