निर्माणाधीन पुल के गहरे गड्ढे में गिरने से बाल-बाल बची सवारियों से भरी बस, बड़ा हादसा टला

punjabkesari.in Sunday, Jun 16, 2024 - 04:16 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : चरखी दादरी के बाढ़ड़ा कस्बा में सतनाली रोड पर हरियाणा रोडवेज की बस निर्माणाधीन पुल के गहरे गड्ढे में गिरने से बाल-बाल बच गई। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया और बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। बाद में आसपास के लोगों ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। गड्ढे में फंसी बस को जेसीबी की सहायता से बाहर निकाला गया। 

PunjabKesari

बता दें कि बाढ़ड़ा में बाढ़ड़ा-सतनाली सड़क मार्ग पर नहर के ऊपर बने पुराने पुल को तोड़कर नया पुल बनाया जा रहा है। जिसके लिए वहां करीब दस से 15 फिट गहरा और बड़ा गड्ढा खोदा गया है। इस गड्ढे के साथ ही वाहनों को निकलने में खासी परेशानियां हो रही है। रविवार को तोशाम से सतनाली जाने वाली बस जब यहां से निकलने लगी तो मिट्टी टूटकर नीचे गिर गई और बस का अगला टायर गड्ढे में चला गया। गनीमत यह रही कि बस वहीं रूक गई और गड्ढे में गिरने से बच गई। अन्यथा बस सवारियों से भरी होने के कारण बड़ा हादसा हो सकता था। सवारियों को पिछली खिड़की से बाहर निकाला गया। बाद में जेसीबी सहायता से बस को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। सतनाली जाने का एकमात्र यहीं रास्ता है, जिसके चलते वाहन चालकों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static