अस्पताल में जा रही एंबुलेंस को कार ने मारी जोरदारी टक्कर, पलटते हुए बजी दीवार में... 4 लोग हुए घायल

punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 09:10 AM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान): यमुनानगर सिविल अस्पताल गेट के सामने आज सुबह तड़के 4 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। छछरौली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने सिविल अस्पताल के गेट के अंदर जा रही एंबुलेंस को ऐसी जोरदार टक्कर मारी की कार पलटते हुए अस्पताल की दीवार से जा टकराई और एंबुलेंस एम्बुलेंस में जा भिड़ी।

 एंबुलेंस गर्भवती महिला को यमुनानगर के गांधीनगर से सिविल अस्पताल लेकर आ रही थी। इस हादसे में कार का ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हुआ है जिसे यमुनानगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराने के बाद चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया है इसके अलावा एंबुलेंस का ड्राइवर भी बुरी तरह से जख्मी हुआ है इस हादसे में तीन लोगों को चोटे आई है हादसे के बाद डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। 

घायल एंबुलेंस ड्राइवर सतीश ने बताया कि कार काफी तेज गति से आ रही थी कार में चार लोग सवार थे। जो अपना नियंत्रण खो चुके थे जिससे ये हादसा हुआ है। डायल 112 के पुलिसकर्मी मोहन ने बताया कि फिलहाल यह तफ्तीश का विषय है कि कार सवार युवकों ने शराब पी थी या नहीं लेकिन इस हादसे में चार लोगों को चोटे आई हैं जिनका इलाज कराया जा रहा है। एम्बुलेंस में सवार गर्भवती महिला सुरक्षित है जबकि उनके परिजनों को चोट लगी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static